बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शनिवार को हिंदी दिवस के अवसर पर देशवासियों और बिहार वासियों को शुभकामनाएं दीं।
देश को एक रखने में हिन्दी का बहुत बड़ा योगदान’
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा, “हिन्दी दिवस के अवसर पर हार्दिक शुभकामनाएं। भारत विविधताओं का देश है, जहां अनेक भाषाएं बोली जाती हैं। हिन्दी देश में सबसे ज्यादा बोली जाने वाली भाषा है। हिन्दी भाषा देश के सभी लोगों को एकता के सूत्र में बांधती है। देश को एक रखने में हिन्दी का बहुत बड़ा योगदान है। हिन्दी हमारी राष्ट्रीय अस्मिता की पहचान तथा जनमानस की अभिव्यक्ति का एक सशक्त माध्यम है।”
नीतीश कुमार ने आगे लिखा, ” मैं राजभाषा हिन्दी के चतुर्दिक विकास की कामना करता हूं। बिहार में राजभाषा के रूप में हिन्दी सरकारी कामकाज की भाषा है। अपने कामकाज में हिन्दी को ही माध्यम के रूप में अपनाएं तथा गर्व एवं सम्मान के साथ हिन्दी को सीखें, समझें एवं प्रयोग में लायें।”
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal