बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रणौत और महाराष्ट्र सरकार के बीच तनातनी बरकरार है। मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने नाम लिए बगैर हिमाचल प्रदेश को गांजे की खेती करने वाला राज्य बताया था जिसके बाद कंगना ने पलटवार किया है। यही नहीं उन्होंने उद्धव ठाकरे को तुच्छ व्यक्ति कहा।

दरअसल, रविवार को दशहरा भाषण के दौरान उद्धव ठाकरे ने कंगना रणौत का नाम लिए बिना कहा कि ‘मुंबई पीओके है, यहां हर जगह ड्रग्स लेने वाले लोग हैं। वे कुछ इस तरह की तस्वीर बनाना चाहते हैं। वे नहीं जानते हैं कि हम अपने घरों में तुलसी उगाते हैं, गांजा नहीं। गांजे के खेत आपके राज्य में है, महाराष्ट्र में नहीं।’
उद्धव ठाकरे के इसी भाषण का जिक्र करते हुए कंगना ने ट्विटर पर लिखा- ‘मुख्यमंत्री आप बहुत तुच्छ व्यक्ति हैं। हिमाचल को देवभूमि कहा जाता है, यहां सबसे अधिक संख्या में मंदिर भी है और अपराध रेट शून्य है। हां, यहां की जमीन बहुत उपजाऊ है, यहां सेब, कीवी, अनार और स्ट्रॉबेरी की उपज होती है, यहां कुछ भी उगा सकते हैं।’
कंगना ने आगे लिखा, ‘आपको खुद पर शर्मिंदा होना चाहिए, जनसेवक होने के बावजूद आप इस तरह के तुच्छ झगड़े में शामिल हैं। आप अपनी शक्ति का इस्तेमाल असहमति व्यक्त वाले लोगों के अपमान और नुकसान के लिए कर रहे हैं। गंदी राजनीति खेलकर आपने जो कुर्सी पाई है, उसके लायक आप नहीं हैं। शर्म की बात है।’
एक अन्य ट्वीट में कंगना कहती हैं कि ‘एक मुख्यमंत्री को देखिए कि वह किस तरह देश को बांट रहा है, किसने उन्हें महाराष्ट्र का ठेकेदार बनाया? वह केवल जनसेवक हैं, उनसे पहले वहां कोई और था और जल्द ही वह बाहर होंगे और कोई और राज्य की सेवा के लिए आएगा। वह ऐसा व्यवहार क्यों कर रहे हैं जैसे महाराष्ट्र उनका है।’ इसके अलावा कंगना ने एक वीडियो भी साझा कर अपनी बात कही है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal