उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में गोकशी को लेकर हुई हिंसा में मारे गए पुलिसवाले के परिजनों को सरकार ने 50 लाख रुपए की मदद का ऐलान किया है। वहीं दूसरी तरफ पुलिस ने हिंसा के मुख्य आरोपी माने जा रहे बजरंग दल नेता को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी योगेश राज ने ही सोमवार को गोकशी की शिकायत दर्ज करवाई थी। इसके साथ ही अब तक इस मामले में 4 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। वहीं 27 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है।
मेरठ झोन के एडीजी प्रशांत कुमार ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि दो लोगों क कस्टडी में लिया गया है वहीं एसआईटी इस बात की जांच कर रही है कि हिंसा के दौरान पुलिसवालों ने सुबोध कुमार को अकेला क्यों छोड़ दिया।
इंस्पेक्टर के परिजनों को 50 लाख रुपये देने की घोषणा
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इंस्पेक्टर सुबोध कुमार सिंह के परिजनों को 50 लाख रुपये देने की घोषणा की है। उनकी पत्नी को 40 लाख रुपये तथा माता-पिता को 10 लाख रुपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी। मुख्यमंत्री ने आश्रित परिवार को असाधारण पेंशन व परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की घोषणा भी की है।
गोकशी में सात के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज
पुलिस ने गोकशी के मामले में नयाबांस गांव निवासी योगेशराज की तहरीर पर गांव के सात लोगों सुदैफ चौधरी, इलयास, शराफत, अनस, साजिद, परवेज व सरफुद्दीन के खिलाफ गोवध अधिनियम की धारा के तहत मुकदमा दर्ज किया है।
जांच के लिए एसआईटी का गठन
इंस्पेक्टर सुबोध कुमार सिंह समेत दो लोगों की मौत पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दुख जताया है। उन्होंने एडीजी इंटेलीजेंस एसबी शिराडकर को मौके पर जाकर दो दिन में रिपोर्ट देने के निर्देश दिए हैं। साथ ही घटना की जांच के लिए आईजी मेरठ की अध्यक्षता में एसआईटी भी गठित की गई है। दूसरी ओर एडीजी लॉ एंड ऑर्डर आनंद कुमार ने सोमवार शाम पत्रकारों को बताया कि एसआईटी गोवंश फेंके जाने के बाद ग्रामीणों के आक्रोश व इंस्पेक्टर सुबोध कुमार सिंह की हत्या के मामले की अलग-अलग जांच करेगी।
यूं भड़की हिंसा और गोली लगने से हुई मौत
स्थित स्याना कोतवाली के महाव गांव में गोवंश का अवशेष मिलने के बाद सोमवार को बवाल हो गया। ग्रामीण और हिदू संगठन के कार्यकर्ता पुलिस से टकरा गए। लाठीचार्ज से उग्र हुई भीड़ ने पुलिस चौकी चिगरावठी में घुसकर तोड़फोड़ की और आग लगा दी। वाहन भी फूंक डाले। उपद्रवियों ने इंस्पेक्टर सुबोध कुमार सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी।
जान बचाने के लिए कमरे में छिपे सीओ सत्यप्रकाश शर्मा व दो पुलिसकर्मियों को जिंदा जलाने का प्रयास किया। इस दौरान गोली लगने से एक युवक की भी मौत हो गई। पथराव और फायरिग में पुलिसकर्मियों समेत छह लोग घायल हो गए। किसी तरह फोर्स ने स्थिति संभाली। मामले में पुलिस ने 27 आरोपितों को नामजद करते हुए करीब 60 अज्ञात लोगों पर हत्या, लूट, बलवा आदि धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।
महाव गांव के गन्ने के खेत में गोवंशों के कटान की जानकारी मिलने पर सोमवार सुबह ग्रामीण व हिदू संगठनों के कार्यकर्ता वहां पहुंच गए। उन्होंने गोवंश के अवशेष ट्रैक्टर-ट्राली में रखकर चिगरावठी पुलिस चौकी के पास बुलंदशहर-स्याना हाईवे पर जाम लगा दिया। मौके पर फोर्स के साथ पहुंचे स्याना इंस्पेक्टर सुबोध कुमार सिह ने भीड़ को समझाने का प्रयास किया लेकिन, भीड़ ने गो तस्करों पर कार्रवाई की मांग को लेकर नारेबाजी शुरू कर दी।