मुंबई: सीआरपीएफ के पूर्व अफसर ने बेटी को मारी गोली, दामाद को किया घायल

महाराष्ट्र के जलगांव के पुलिस अधिकारी ने बताया कि चोपड़ा तहसील में एक शादी समारोह के दौरान शनिवार रात को यह घटना हुई। सीआरपीएफ के सेवानिवृत्त उपनिरीक्षक किरण मंगले ने अपनी बेटी तृप्ति की रिवाल्वर से गोली मारकर हत्या कर दी। उसके पति अविनाश को गंभीर रूप से घायल कर दिया। दोनों की शादी एक साल पहले ही हुई थी।

महाराष्ट्र के जलगांव में सीआरपीएफ के एक सेवानिवृत्त अफसर ने बेटी की गोली मारकर हत्या कर दी, जबकि दामाद को गंभीर रूप से घायल कर दिया।

बेटी की गोली मारकर हत्या
जलगांव के पुलिस अधिकारी ने बताया कि चोपड़ा तहसील में एक शादी समारोह के दौरान शनिवार रात को यह घटना हुई। सीआरपीएफ के सेवानिवृत्त उपनिरीक्षक किरण मंगले ने अपनी बेटी तृप्ति की रिवाल्वर से गोली मारकर हत्या कर दी।

दोनों की शादी एक साल पहले ही हुई थी
उसके पति अविनाश को गंभीर रूप से घायल कर दिया। दोनों की शादी एक साल पहले ही हुई थी। वे पुणे में रहते थे। वे यहां एक शादी में शामिल होने आए थे। अधिकारी ने बताया कि मंगले जब समारोह में पहुंचा तो उसे पता चला कि दोनों वहां मौजूद हैं।

लोगों ने पकड़कर कर दी पिटाई
गोलीबारी के बाद आसपास के लोगों ने मंगले को पकड़ लिया और उसकी पिटाई की। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मंगले के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है। हालांकि अभी तक यह नहीं पता चल पाया है कि उसने अपनी बेटी और दामाद पर क्यों हमला किया।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com