मुंबई में रात से हो रही भारी बारिश, नवी मुंबई सहित कई इलाके हुए जलमग्न

महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में रात से हो रही लगातार भारी बारिश से कई इलाके जलमग्न हो गए हैं। बारिश की वजह से शहर के कई हिस्सों में जलभराव देखने को मिल रहा है। इस बीच मौसम विभाग ने मुंबई के लिए ऑरेंज अलर्ट और ठाणे के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। रात भर हुई बारिश के कारण नवी मुंबई के कई इलाकों में पानी भर गया है। वहीं, शहर में ट्रैफिक धीमे चल रहा है।

मौसम विभाग ने मुंबई के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी करते हुए शुक्रवार और शनिवार को भारी से बहुत भारी बारिश का संकेत दिया है। मौसम के ज्यादा खराब होने की स्थिति में ऑरेंज अलर्ट जारी किया जाता है। इससे रेल, सड़क और हवाई परिवहन सुविधाएं प्रभावित होती हैं।

पालघर में भी आज सुबह से हो रही भारी बारिश
मुंबई के पास पालघर में भी आज सुबह से ही भारी बारिश हो रही है। बता दें कि कुछ दिन पहले भारी बारिश के कारण मुंबई में जलभराव और ट्रैफिक की समस्याएं सामने आई थीं।

12 जुलाई तक धुले और नासिक में भारी बारिश
मौसम विभाग ने कहा है कि 12 जुलाई तक पालघर, ठाणे, धुले, नंदुरबार, जलगांव, नासिक, अहमदनगर, कोल्हापुर, सांगली, शोलापुर, औरंगाबाद, जालना, परभणी, बीड, हिंगोली, नांदेड़, लातूर, उस्मानाबाद, अकोला, अमरावती, बुलढाणा, गढ़चिरौली, नागपुर, वर्धा, वाशिम और यवतमाल में भारी बारिश होने की संभावना है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com