मुंबई में अवैध रूप से रहने के आरोप में बांग्लादेशी गिरफ्तार

मुंबई क्राइम ब्रांच ने महानगर के दादर से एक बांग्लादेशी नागरिक को देश में अवैध रूप से रहने के आरोप में गिरफ्तार किया है। यह गिरफ्तारी तब हुई है जब हाल ही में नागपुर में हिंसा भड़क गई थी और उस हिंसा में बांग्लादेशी लिंक की भी बात सामने आई है। ऐसे में मुंबई क्राइम ब्रांच ने यह जांच शुरू कर दी है कि क्या वह 17 मार्च को नागपुर में हुई हिंसा में शामिल था?

पुलिस अधिकारी ने बताया कि अवैध रूप से रहने के आरोप में अजीजुल निजानुल रहमान (29) को क्राइम ब्रांच यूनिट II ने बुधवार को हिरासत में लिया था। अधिकारी ने कहा कि हमें संदेह है कि हिंसा के समय वह नागपुर में था। वह नागपुर के हसनबाग का रहने वाला है और कुछ दिन पहले ही दादर आया था। दिहाड़ी मजदूरी करने वाले रहमान ने जाली दस्तावेजों का इस्तेमाल कर आधार कार्ड बनवाने की बात स्वीकार की है।

पुलिस अधिकारी ने कहा कि जांच के क्रम में हम उसके मोबाइल फोन टावर की लोकेशन का विश्लेषण कर रहे हैं। हमने उसकी गिरफ्तारी की जानकारी अपने नागपुर समकक्षों के साथ भी साझा की है।

गौरतलब है कि 17 मार्च को नागपुर में कुछ अफवाहें फैलने के बाद हिंसा भड़क गई थी। ये हिंसा तब हुई थी जबकि छत्रपति संभाजीनगर जिले में स्थित मुगल बादशाह औरंगजेब की कब्र को हटाने के लिए वीएचपी और बजरंग दल के नेतृत्व में विरोध प्रदर्शन किया जा रहा था। हिंसा के सिलसिले में 110 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जिनमें मुख्य आरोपी फहीम खान भी शामिल है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com