MI vs SRH Match 17th LIVE UPDATE इंडियन प्रीमियर लीग में अब से कुछ देर बाद मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद की टीमों का मुकाबला होने जा रहा है। मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया है। आज के इस मुकाबले के लिए हैदराबाद की टीम में दो बदलाव किए गए हैं जबकि मुंबई बिना बदलाव के साथ उतरी है। 
संदीप शर्मा को चोटिल भुवनेश्वर कुमार की जगह जबकि खलील अहमद की जगह सिद्धार्थ कौल को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया है।
हैदराबाद और दिल्ली की टीमों ने आखिरी मुकाबले में जीत दर्ज की है। मुंबई ने चेन्नई को हराया था जबकि मुंबई ने पंजाब की टीम को मात दी थी। मुंबई की टीम के कीरोन पोलार्ड और हार्दिक पांड्या ने पिछले मैच में जमकर रन बनाए थे। रोहित शर्मा भी फॉर्म में लौट चुके हैं। हैदराबाद के दोनों ओपनर डेविड वार्नर और जॉनी बेयरस्टो विस्फोटक अंदाज में खेलते हैं ऐसे में यह मैच हाई स्कोरिंग होने वाला है।
मुंबई इंडियंस का प्लेइंग इलेवन
क्विंटन डि कॉक (विकेटकीपर), रोहित शर्मा (कप्तान), सूर्यकुमार यादव, इशान किशन, कीरोन पोलार्ड, हार्दिक पांड्या, क्रुणाल पांड्या, जेम्स पैटिंसन, राहुल चाहर, ट्रेंट बोल्ट, जसप्रीत बुमराह
हैदराबाद का संभावित प्लेइंग इलेवन
डेविड वार्नर (कप्तान) जॉन बेयरस्टो, मनीष पांडे, केन विलियमसन, प्रियम गर्ग, अभिषेक शर्मा, अब्दुल समद, राशिद खान, संदीप शर्मा, सिद्धार्थ कौल, टी नटराजन
हेड टू हेड मुंबई और हैदराबाद
दोनों टीमों के बीच की टक्कर अब तक कांटे की रही है। अब तक खेले गे 14 मुकाबलों में से मुंबई ने 6 तो वहीं हैदराबाद की टीम ने 7 मैच जीता है। 1 मैच का कोई नतीजा नहीं निकल पाया था।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal