जसप्रीत बुमराह की कंधे की चोट अब बेहतर हुई है, लेकिन बैंगलोर के खिलाफ मुंबई के अगले मैच में उनका खेलना अभी तय नहीं है। गुरुवार को बंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में इंडियन टी-20 लीग के 12वें सीजन का सातवां मुकाबला बैंगलोर और मुंबई के बीच खेला जाएगा। 
मुंबई टीम प्रबंधन ने चिन्नास्वामी स्टेडियम पर पत्रकारों से बातचीत में कहा, ‘हमने देखा कि बुमराह ने अभ्यास किया और कुछ कैच भी लपके। वह फिट दिख रहा है। उनकी फिटनेस का अभ्यास सत्र के बाद आकलन किया जायेगा।’
बुमराह को दिल्ली के खिलाफ रविवार को मैच के दौरान कंधे में चोट लगी थी। दरअसल बुमराह ने अंतिम गेंद पर ऋषभ पंत को यॉर्कर गेंद डाली। पंत ने इस पर डाइव लगाने की कोशिश की, लेकिन रन बचाने के चक्कर में बुमराह ने डाइव लगा दी और उनके कंधे में चोट आ गई।
बैंगलोर और मुंबई दोनों ही टीमें इस सीजन में अपना पहला मुकाबला हार चुकी हैं। बैंगलोर को धोनी की टीम चेन्नई से हार का सामना करना पड़ा है तो वही मुंबई को दिल्ली के हाथों शिकस्त मिली है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal