एशिया की सबसे बड़ी झुग्गी बस्ती धारावी में कोरोना का कहर फिर शुरू हो गया है। मार्च में अब तक कोरोना वायरस के 272 मामले आए हैं जबकि फरवरी में कुल 168 कोरोना संक्रमित पाए गए थे।
इस हिसाब से संक्रमण के मामले 62 प्रतिशत बढ़े हैं, जो मुंबई के लिए खतरे की घंटी है। पुणे, औरंगाबाद, नासिक और ठाणे शहर में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए कड़े प्रतिबंध लगाए गए हैं।
बीएमसी के अधिकारियों ने शनिवार को बताया कि बीएमसी प्रशासन पिछले साल के मुकाबले इस बार स्थिति से निपटने के लिए बेहतर तरीके से तैयार हैं। अब जो नए संक्रमित आ रहे हैं वे झुग्गी बस्ती के अलग-अलग इलाकों से हैं।
मौजूदा समय में धारावी में कोरोना के 72 मरीजों का इलाज चल रहा हैं। अभी तक इस महामारी की चपेट में आए 4,133 लोगों में से 3,745 संक्रमण मुक्त हो चुके हैं, जबकि 316 लोगों की मौत हो चुकी है।