NEW DELHI : गुजरात के महेश शाह के बाद एक बड़ा खुलासा हुआ है। अब जानकारी मिली है कि इनकम टैक्स विभाग को मुंबई के एक परिवार ने अपने पास 2 लाख करोड़ काला धन होने की घोषणा की थी।
हालांकि इस परिवार ने यह घोषणा सरकार की आईडीएस स्कीम के तहत की थी। जिसको उस समय इनकम टैक्स अधिकारियों ने हल्के में लिया था और इसे सिर्फ मजाक माना था। लेकिन गुजरात के व्यापारी महेश शर्मा के सामने आने के बाद इनकम टैक्स विभाग ने इस बारे में जांच शुरू कर दी है।
आपको बता दें कि आईडीएस स्कीम के तहत कुल 67,382 करोड़ अघोषित आय को कुल 71,726 लोगों ने घोषित किया। पहले सरकार ने अक्टूबर, 2016 को 65,250 crore का आंकड़ा दिया था जिसे 64,275 लोगों ने घोषित किया था।
इससे पहले, 13,860 करोड़ रुपए का कालाधन घोषित करने वाले गुजराती बिजनसमैन महेश शाह के परिवार को पुलिस सुरक्षा दी गई है। कालेधन की घोषणा करने के बाद से वह गायब चल रहा था। शाह शनिवार को मीडिया से रूबरू हुआ और दावा किया कि उसने यह घोषणा कमीशन के लालच में की थी। न्यूज चैनल ईटीवी गुजराती से बात करते हुए शाह ने कहा, ‘यह मेरा पैसा नहीं है। यह पैसा नेता, बाबू और बिल्डर्स सहित कई लोगों का पैसा था।’ बाद में पुलिस और आयकर विभाग की टीम चैनल के दफ्तर पहुंची और उसे हिरासत में ले लिया। वहां से उसे पूछताछ के लिए अज्ञात जगह ले जाया गए।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal