मुंबई में अंधेरी के पासहार्बर लाइन यातायात बहाल कर दिया गया है। आज सुबह मुंबई के अंधेरी पश्चिम में सड़क ओवर ब्रिज का एक हिस्सा गिर गया था। इस हादसे में पांच लोग घायल हो गए थे। सभी घायलों को उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ये हादसा मंगलवार सुबह करीब साढ़े सात बजे हुआ। गनीमत ये रही कि इतनी सुबह पुल से आने-जाने वालों की संख्या कम थी, नहीं तो हादसा बड़ा भी हो सकता था।
मलबा हटाने का काम जारी
वहीं, राहत-बचाव कार्य के लिए एनडीआरएफ की टीम भी मौके पर मौजूद है, मलबा हटाने का काम जारी है। आरपीएफ अधिकारी आर.कुडवालकर ने बताया, ‘अंधेरी ब्रिज हादसे में 5 लोग घायल हुए हैं, सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। किसी के मलबे में फंसे होने की संभावना नहीं है। रेल प्रशासन, आरपीएफ, जीआरपी और पुलिस घटनास्थल पर मौजूद है, मलबा हटाने का काम जारी है। अगले 4 घंटे में ट्रैक पर परिचालन शुरू होने की संभावना है।’
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal