लंदन में आयोजित मिस वर्ल्ड ब्यूटी पेजेंट 2019 का खिताब जमैका की टोनी एन सिंह जीतने में कामयाब रही हैं, वहीं भारत की सुमन राव ने तीसरा स्थान हासिल किया है. फ्रांस की Ophely Mezino और भारत की सुमन राव इस ब्यूटी पेजेंट में फर्स्ट और सेकेंड रनरअप रही हैं. टोनी एन सिंह को मेक्सिको की मिस वर्ल्ड 2018 वेनेसा पोंस ने स्टेज पर ताज पहनाया.
टोनी एन सिंह को सिंगिंग, ब्लॉगिंग पसंद है और वे भविष्य में डॉक्टर बनना चाहती हैं. वे कैरेबियन स्टूडेंट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष के रूप में काम कर चुकी हैं वहीं राजस्थान की सुमन राव 20 साल की हैं और उन्होंने जून में मिस इंडिया 2019 का खिताब जीता था. वे एक्टर बनना चाहती हैं और पिछले कुछ महीनों से वे मॉडलिंग असाइनमेंट्स और पढ़ाई में बिजी चल रही थीं.
बातचीत में उन्होंने कहा था कि वे अपनी कम्युनिटी में जेंडर इक्वेलिटी पर बात करना पसंद करेंगी. इसके साथ ही वे ग्लोबल स्तर पर भी इसी मुद्दे को उठाने की चाह रखती हैं. बता दें कि इस इवेंट के फाइनल सवाल-जवाब वाले राउंड के लिए पांच प्रतियोगियों ने हिस्सा लिया था. ब्रिटिश ब्रॉडकास्टर पियर्स मॉर्गन इस इवेंट में हेड जज के तौर पर नजर आए और फाइनलिस्ट्स से सवाल-जवाब किए.