मिजोरम के मुख्यमंत्री जोरमथांगा ने कहा है कि मंगलवार को राज्य में कोरोनोवायरस के 5 नए मामले दर्ज किए गए हैं, जिसके बाद प्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या 238 हो गई है।
कुल मामलों में से, राज्य में 79 सक्रिय मामले हैं जबकि 159 मरीज अब तक बीमारी से ठीक हो चुके हैं। राज्य में अब तक कोरोना के कारण कोई मौत नहीं हुई है।
9.36 लाख पहुंची देश में संक्रमितों की कुल संख्या
देश में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 9.36 लाख के भी पार पहुंच गई है, जिसमें से 5.92 लाख लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं और 3.19 लाख लोगों का इलाज अभी भी अस्पतालों में चल रहा है। पिछले 24 घेटों के दौरान 20 हजार से ज्यादा लोग इस वायरस से ठीक भी हुए हैं। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद के मुताबिक मंगलवार 14 जुलाई तक कुल एक करोड़ 24 लाख 12 हजार 664 नमूनों की जांच की जा चुकी है। मंगलवार को एक दिन में ही 3,20,161 सैंपल के टेस्ट किए गए हैं।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस के 29,429 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 582 लोगों की मौत की पुष्टि की गई है। देश में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की कुल संख्या 9 लाख 36 हजार 181 हो गई है। इसमें से 3 लाख 19 हजार 840 एक्टिव केस हैं, जबकि 5 लाख 92 हजार 32 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। देश में अब तक कुल 24,309 लोगों की जान इस वायरस की चपेट में आने से जा चुकी है।