मास्क और सैनिटाइजर की कालाबाजारी की शिकायत पर खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग ने 40 मेडिकल दुकानों में छापा मारा

मास्क और सैनिटाइजर की कालाबाजारी की शिकायत पर खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग ने राजधानी की मेडिकल दुकानों में छापामार कार्रवाई की है। इस बीच शहर की 20 चिल्हर दवा दुकानों समेत 10 थोक दवा दुकानों में कार्रवाई हुई।

अधिक दाम लेकर बेचते पाए जाने पर लहरी मेडिकल स्टोर रायपुर और श्री लक्ष्मी मेडिकल स्टोर सुंदर नगर को बंद करा दिया गया है। वहीं सभी दुकानों के दस्तावेज भी खंगाले गए हैं।

खाद्य एवं औषधि प्रशासन की अचानक हुई कार्रवाई के बाद शहर के दवा बाजार में हड़कंप की स्थिति थी। सूत्रों के अनुसार जानकारी मिलने के बाद कई मेडिकल दुकान संचालक स्टॉक को ठिकाने लगाने में लग गए तो कुछ दस्तावेजों को ही इधर-उधर करने लगे।

आपको बता दें कि कोरोना वायरस संक्रमण को देखते हुए भारत सहित विश्व बाजार में मास्क और हैंड सैनिटाइजर की डिमांड काफी बढ़ गई है। अंतरराष्ट्रीय मांग को देखते हुए भारी मात्रा में मास्क, हैंड ग्लब्स और सैनिटाइजर भेजे जा रहे हैं।

इसके चलते राजधानी समेत कई अस्पतालों में मास्क की किल्लत हो रही है। इधर आम नागरिकों को भी मूल्य से 10 गुना अधिक दामों पर मास्क और हैंड सैनिटाइजर बेंचा जा रहा है।

देश में चल रहे कालाबजारी को देखते हुए केंद्र सरकार ने अधिनियम लागू कर कर मास्क और सैनिटाइजर को आवश्क वस्तुओं की सूची में शामिल कर दिया।

कालाबाजारी, अधिक मूल्य में बेचने की शिकायत और केंद्र सरकार के अधिसूचना जारी होने के बाद खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग ने राजधानी के दवा दुकानों में छापामार कार्रवाई की।

इस दौरान दुकानों में मास्क और सैनिटाइजर के स्टॉक की जांच करते हुए दस्तावेज खंगाले हैं। इसी तरह राजनांगांव जिले के 10 दुकानों में भी विभाग की कार्रवाई हुई। खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग ने मास्क और सैनिटाइजर की कालाबाजारी पर सभी जिलों में छापामार कार्रवाई करने की तैयारी कर ली है।

इन दवा दुकानों में पड़े छापे

एमएम सर्जिकल, एके डेंटल, श्री लक्ष्मी सर्जिकल, कृष्णा मेडिकल, लक्ष्मी मेडिकल स्टोर, दौलत सर्जिकल, बीजीआर ट्रेडर्स, सिद्घी बेल्ट, लक्ष्मी मेडिकल एंड जनरल स्टोर, तुलसी मेडिकल, ओम मेडिकोज, श्री मेडिकल स्टोर, जय भोले मेडिकल, प्रकाश मेडिकल, लक्ष्मी मेडिकल हॉल, आरएस मेडिकल, हर्ष मेडिकल स्टोर, लहरी मेडिकोज, ओम फार्मा, लक्ष्मी स्टोर, सुमित मेडिकल, सुमन मेडिकोज, श्री महावीर मेडिकल, गोविंद मेडिकल स्टोर, सत्य साईं मेडिकल, श्रेया मेडिकल स्टोर, सुमन मेडिकल स्टोर, दौलत सर्जिकल, रोज इंटरप्राइसेज, तलुजा सर्जिकल एंड डायग्नोस्टिक।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com