मासिक कृष्ण जन्माष्टमी और कालाष्टमी आज, बन रहा है दुर्लभ योग!

पंचांग के अनुसार आज यानी मंगलवार 21 जनवरी 2025 को माघ माह के कृष्ण पक्ष की सप्तमी तिथि है जो दोपहर तक रहने वाली है। इसके बाद अष्टमी तिथि शुरू हो जाएगी। ऐसे में आज मासिक कालाष्टमी और मासिक कृष्ण जन्माष्टमी का व्रत किया जाएगा। चलिए पंचांग (Aaj ka Panchang 2025) से जानते हैं पंचांग से आज का शुभ मुहूर्त।

हिंदू धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, मंगलवार का दिन हनुमान जी को समर्पित माना जाता है। माना जाता है कि इस दिन हनुमान जी के निमित्त व्रत और पूजा-अर्चना करने से साधक को कई समस्याओं से राहत मिल सकती है। इस तिथि पर कई तरह के शुभ योग भी बन रहे हैं। ऐसे में चलिए पंडित हर्षित शर्मा जी से जानते हैं आज का पंचांग (today tithi) और शुभ-अशुभ योग के बारे में।

आज का पंचांग (Panchang 21 January 2025)

माघ माह के कृष्ण पक्ष की सप्तमी तिथि समाप्त – दोपहर 12 बजकर 39 मिनट पर

नक्षत्र – चित्रा

वार – मंगलवार

ऋतु – शिशिर

सूर्योदय और सूर्यास्त का समय

सूर्योदय – सुबह 07 बजकर 13 मिनट पर

सूर्यास्त – शाम 05 बजकर 56 मिनट पर

चंद्रोदय – रात्रि 12 बजकर 35 मिनट से

चन्द्रास्त – सुबह 11 बजकर 21 मिनट पर

चन्द्र राशि – कन्या

शुभ समय
ब्रह्म मुहूर्त – प्रातः 05 बजकर 27 मिनट से 06 बजकर 20 मिनट तक

गोधूलि मुहूर्त – शाम 05 बजकर 49 मिनट से 06 बजकर 16 मिनट तक

निशिता मुहूर्त – रात्रि 12 बजकर 06 मिनट से 22 जनवरी रात 12 बजकर 59 मिनट तक

अभिजीत मुहूर्त – दोपहर 12 बजकर 15 मिनट से दोपहर 12 बजकर 55 मिनट तक

अमृत काल – दोपहर 04 बजकर 23 मिनट से शाम 06 बजकर 11 मिनट तक

द्विपुष्कर योग – सुबह 07 बजकर 14 मिनट से दोपहर 12 बजकर 39 मिनट तक

अशुभ समय
राहुकाल – दोपहर 03 बजकर 15 मिनट से दोपहर 04 बजकर 36 मिनट तक

गुलिक काल – दोपहर 12 बजकर 28 मिनट से सुबह 01 बजकर 56 मिनट तक

अडाल योग – सुबह 07 बजकर 14 मिनट से रात्रि 11 बजकर 36 मिनट तक

दिशा शूल – उत्तर

नक्षत्र के लिए उत्तम ताराबल
भरणी, रोहिणी, मृगशिरा, आर्द्रा, पुनर्वसु, आश्लेषा, पूर्वा फाल्गुनी, हस्त, चित्रा, स्वाति, विशाखा, ज्येष्ठा, पूर्वाषाढ़ा, श्रवण, धनिष्ठा, शतभिषा, पूर्वाभाद्रपद, रेवती

राशि के लिए उत्तम चन्द्रबलम – मेष, कर्क, कन्या, वृश्चिक, धनु, मीन

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com