रियलिटी टीवी स्टार स्कॉट डिसिक मालिबु में मॉडल सोफिया रिची के साथ हाथ में हाथ डाले हुए डिनर के लिए जाते हुए देखे गए। वेबसाइट ‘पीपुल डॉट कॉम’ के मुताबिक, डिसिक (34) ने नीले रंग का जैकेट और सफेद रंग का टी-शर्ट पहन रखा था और रिची (18) ने काले रंग का स्वेटशर्ट, सफेद रंग के जूते और सनग्लास पहन रखे थे।

डिसिक सबसे पहले मई में कान्स फिल्मोत्सव में रिची के साथ नजर आए थे, जहां एक नाव पर मौजमस्ती करते दोनों की तस्वीरें कैमरे में कैद हो गई थीं। गायक लियोनेल रिची की बेटी सोफिया रिची ने इस पर कहा कि वे दोनों सिर्फ दोस्त हैं।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal