आर्थिक सुस्ती झेल रही देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी के लिए एक अच्छी खबर है. दरअसल, मारुति सुजुकी की छोटी कार ऑल्टो ने 38 लाख का बिक्री आंकड़ा पार कर लिया है. मारुति की ओर से जारी बयान की मानें तो पहली बार कार खरीदने वाले ग्राहकों में ऑल्टो का दबदबा है.
इसकी जानकारी देते हुए मारुति के कार्यकारी निदेशक (विपणन और बिक्री) शशांक श्रीवास्तव ने कहा, ‘‘बेहतर डिजाइन, आसान परिचालन, उच्च ईंधन क्षमता, उन्नत सुरक्षा उपायों और आसान रखरखाव के चलते ऑल्टो पहली बार कार खरीदने वाले ग्राहकों की पहली पसंद रही है.
देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने बताया कि ऑल्टो लगातार 15 साल तक भारत की सबसे बेहतर बिक्री वाली कार बनी रही. यहां बता दें कि ऑल्टो ने 10 लाख का बिक्री आंकड़ा 2008 में पार कर लिया था. इसके बाद 2012 में 20 लाख और 2016 में 30 लाख कारों के आंकड़े को पार कर लिया. वहीं कंपनी ने यह कार 2000 में बाजार में उतारी थी.