देश के सबसे बड़े अस्पताल AIIMS के डायरेक्टर डॉ रणदीप गुलेरिया ने कोरोना वैक्सीन लेने के बाद का अपना अनुभव साझा किया है. मीडिया के साथ बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि मुझे कोई साइड इफेक्ट नहीं है, मैं सुबह से काम कर रहा हूं, अभी मैं मीटिंग भी कर रहा हूं.
मैं बिल्कुल ठीक हूं. डॉ गुलेरिया ने कहा कि मामूली साइड इफेक्ट से हमें डरने की जरूरत नहीं है, अगर आप कोई भी दवाई लेते हैं तो कुछ एलर्जिक रिएक्शन हो सकता है.
बता दें कि एम्स डायरेक्टर डॉ रणदीप गुलेरिया उन चुनिंदा लोगों में शामिल थे जिन्हें 16 जनवरी को सबसे पहले कोरोना का टीका लगाया गया था. कोरोना वैक्सीन के प्रति विश्वास जगाने के लिए डॉ गुलेरिया ने बतौर स्वास्थ्यकर्मी खुद पहले टीका लिया था.
डॉ गुलेरिया ने सोमवार को कहा कि उनकी लोगों से अपील है कि अगर हमें को कोविड संक्रमण से बाहर निकलना है, मौत की दर को कम करना है, अर्थव्यवस्था वापस पटरी पर लानी है तो हमें बिना झिझक वैक्सीन लेनी चाहिए.