छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले के पाली थाना क्षेत्र के रामाकछार गांव से एक ऐसी खबर सामने आई है जिसे पढ़कर आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे। आज भी गांव-देहात के क्षेत्रों में तंत्र-मंत्र ने किस कदर अपनी जड़ें जमा रखी हैं इसका सबूत देखने को मिला है। यहां एक युवक ने अपनी मां के साथ जो बर्बरता की है उसे जानकर आपके होश उड़ जाएंगे।
दरअसल, कोरबा जिले के रामाकछार गांव में एक युवक ने तंत्र क्रिया के चलते अपनी ही मां की निर्ममतापूर्वक हत्या कर दी। प्रत्यक्षदर्शी के हवाले से पुलिस ने बताया कि बीती 31 दिसंबर को सुमरिया यादव (50) की उसके घर में उसके ही बेटे दिलीप ने निर्ममतापूर्वक हत्या कर दी थी।
पुलिस को बताया गया कि आरोपी बेटे ने तंत्र क्रिया के चलते इस वारदात को अंजाम दिया है। आरोपी दिलीप में अपनी मां के शरीर के टुकड़े कर चूल्हे मे जला दिया था। बताया जा रहा है कि ऐसा दिलीप ने इसलिए किया क्योंकि उसने सपने में देखा था कि मां टोनही (टोना-टोटका करने वाली/डायन) है और पिता व छोटे भाई की मौत की जिम्मेदार है। दिलीप के पिता रामलाल और छोटे बेटे संदीप की कुछ साल के अंतराल में ही मौत हुई थी। दोनों की मौत के बाद दिलीप तंत्र-मंत्र के चक्कर में पड़ गया था। घर में एक जगह उसने साधना स्थली बना ली थी।
31 दिसंबर 2018 को सुबह करीब 10.30 बजे दिलीप ने अपनी मां की घर पर ही हत्या कर दी थी। शव से जमीन पर बह रहा खून वो पीने लगा। इस दौरान पड़ोस में रहने वाली समारिन (65) वहां पहुंच जाती है, उन्होंने दिलीप को नरभक्षी जैसी हरकत करते देख लिया। वह वहां से भाग खड़ी हुई, लेकिन 3 दिन खामोश रहने के बाद बीते गुरुवार को उन्होंने चुप्पी तोड़ी और परिवार व ग्रामीणों के साथ पहुंचकर पुलिस को पूरी वारदात की जानकारी दी। इसके बाद शुक्रवार सुबह पुलिस मौके पर पहुंची। जहां घर के चूल्हे की राख के बीच सुमरिया की अस्थियां मिलीं। कमरे के अंदर दीवार पर खून के छींटे और साधना स्थल पर मां का मांस रखा था।
ग्रामीणों का कहना है कि दिलीप तंत्र-मंत्र में पड़ने के बाद अजीब हरकतें करने लगा था। जिसके चलते पत्नी 2 साल पहले उसे छोड़ मायके चली गई थी। जिसके बाद न वह लौटी और न दिलीप उसे लेने गया। प्रत्यदर्शी समारिन ने बताया कि सुमरिया खाट पर बैठी थी, तभी दिलीप ने बसूला (हथियार) से उनके सिर व सीने पर तेज वार किया। फिर वह नीचे बह रहे खून को हाथों में लेकर पीने लगा। यह देख मैं बहुत डर गई थी और वहां से भाग गई।
अपने पति से दिनभर में 24 बार सेक्स चाहती थी पत्नी, नहीं कर पाया संतुष्ट तो कहा…..
समारिन ने बताया कि 1 जनवरी की शाम को मेरा दामाद सुमार सिंह आए तो उन्हें सारी बात बताई। अंधेरा हो गया था, इसलिए अगले दिन 3 जनवरी को अन्य लोगों को घटना बताई। गांव के लोगों को साथ लेकर मृतका के घर गए। सबको यह डर लग रहा था- कहीं दिलीप हथियार के साथ वहां न हो। किसी तरह घर में गए तो देखा मृतका के शव के अवशेष पड़े थे। फिर सभी पाली थाना आए।
घटना की शिकायत के बाद पुलिस ने फॉरेंसिक एक्सपर्ट व चिकित्सक की मदद से मौके पर मिले खून के धब्बों, घटना में प्रयुक्त खून सना हथियार, चूल्हे में मौजूद जली हुई अस्थियां और तंत्र-मंत्र संबंधी पुस्तक आदि को जब्त कर लिया है। वहीं, फरार दिलीप यादव के विरुद्ध हत्या की धारा के तहत मामला दर्ज कर विवेचना प्रारंभ करने के साथ आरोपी की तलाश की जा रही है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal