देशभर के श्रद्धालुओं ने माता वैष्णो देवी के दरबार में शीश नवाकर नए साल की शुरूआत की। साल के आखिरी दिन भक्तों का सैलाब उमड़ा। 40 हजार से अधिक भक्तों ने माता के दरबार में माथा टेक कर मनोकामनाएं मांगी।
धर्मनगरी कटड़ा और भवन मार्ग पर मां के जयकारे गूंजते रहे। बच्चे, बूढ़े, महिला, पुरुष सब कड़ाके की ठंड के बाद भी पूरे उत्साह से मां का आशीर्वाद पाने के लिए कतारबद्ध खड़े रहे। भारी भीड़ के चलते रातभर लंबी लाइनें लगी रहीं। रास्ते में जगह जगह श्राइन बोर्ड की ओर से अलाव के प्रबंध किए गए।
धर्मनगरी में मंगलवार दोपहर दो बजे तक 22 हजार के करीब भक्त पंजीकरण करा चुके थे। शाम पांच बजे तक 30 हजार के करीब भक्त पंजीकरण कराकर भवन की ओर प्रस्थान कर चुके थे। अभी कक्ष बंद होने में काफी समय शेष था।
छुट्टियां होने के कारण दिसंबर के आखिरी सप्ताह में 30 से 35 हजार के करीब भक्त प्राकृतिक पिंडियों के समक्ष नमन करने पहुंचे। श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के चलते पिछले कुछ दिनों से कटड़ा के सभी होटल पैक चल रहे हैं।
जम्मू में भी होटलों में अच्छी बुकिंग है। यहां दर्शन करने वाले ज्यादातर श्रद्धालु पटनीटॉप और आस-पास के पर्यटक स्थलों पर जाने का प्लान बनाकर पहुंच रहे हैं।