माता वैष्णो देवी का दरबार : कोरोना की दूसरी लहर के चलते श्राइन बोर्ड ने लिया बड़ा फैसला

देशभर में कोरोना की दूसरी लहर के दौरान बढ़ते मामलों के बीच माता वैष्णो देवी के दरबार में एक बार फिर सख्ती कर दी गई है। इसके तहत नारियल व प्रसाद चढ़ाने के साथ मां की पवित्र पिंडियों के दर्शन के दौरान पुजारियों द्वारा टीका लगाने पर रोक लगा दी गई है। इसके अलावा कुछ फुट की दूरी से ही मां के दर्शन की अनुमति दी जा रही है।

सूत्रों के अनुसार कोरोना के बढ़ते मामलों के चलते यह कदम उठाया गया है। हालांकि इस तरह की रोक कोरोना महामारी के चलते पहले भी थी, जिसे हालात में थोड़ा सुधार के बाद हटा दिया गया था।

मगर कोरोना की दूसरी लहर के चलते श्राइन बोर्ड कोई खतरा नहीं उठाना चाहता है। अधिकारियों ने नाम नहीं छापने की शर्त पर बताया है कि कोरोना संक्रमण से बचने के लिए एहतियातन ये कदम उठाए गए हैं।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com