महेंद्र सिंह धौनी के मित्र और व्यवसायी साझेदार अरुण पांडे ने कहा कि इस भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज की अभी संन्यास लेने की कोई योजना नहीं है, भले ही उनके भविष्य को लेकर अटकलबाजियां चल रही हों।
विश्व कप के बाद चयनकर्ता भविष्य के बारे में सोच रहे हैं और ऐसे में 38 साल का खिलाड़ी टीम में पहली पसंद नहीं होगा। धौनी के संन्यास को लेकर अटकलें दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही हैं। उनके असंख्य प्रशंसक चाहते हैं कि वह खेलना जारी रखें जबकि कुछ बल्लेबाज के तौर पर उनकी काबिलियत पर सवाल उठा रहे हैं। धौनी की कप्तानी में भारत ने सभी आइसीसी टूर्नामेंटों विश्व कप, विश्व टी-20 और चैंपियंस ट्रॉफी जीती है। विश्व कप में धोनी की धीमी बल्लेबाजी के बाद उनसे संन्यास की अटकलें और तेज हो गई थी। धोनी को उनकी धीमी बल्लेबाजी के लिए काफी आलोचना भी झेलनी पड़ी थी। धोनी के बारे में गंभीर ने कहा कि सेलेक्टर्स को अब उन्हें लेकर ठोस फैसला करना चाहिेए। वहीं सहवाग का कहना है कि सेलेक्टर्स को धोनी से साफ बातचीत करनी चाहिए जिससे कि किसी तरह की कोई शंका ना रहे।