शारीरिक सम्बन्ध शरीर के लिए जरुरी है। लेकिन कभी-कभी सेक्स के दौरान कुछ ऐसी चीजें भी घटित हो जाती हैं जिससे अक्सर लोग सरप्राइज हो जाते हैं। येल यूनिवर्सिटी से जुड़ी और फर्स्ट रेस्पांस की प्रवक्ता डॉ. मेरी जेन मिनकिन कहती हैं कि सेक्स के दौरान कई महिलाए योनि का ड्राई होना महसूस करती हैं।

सेक्स से कैसा फील करती है महिलाएं:
वुमन हेल्थ के मुताबिक, 33 फीसदी युवा महिलाएं योनि के सूखे होने का अनुभव करती हैं। हफिंगटन पोस्ट की खबर के मुताबिक सेक्स शुरू करने के एक या दो मिनट के बाद ही महिलाओं को यह अनुभव हो जाता है कि सेक्स कैसा रहने वाला है, अच्छा, बुरा या कुछ और ओहियो में सुम्मा सेंटर फॉर सेक्सुअल हेल्थ के डायरेक्टर किंबरले रेस्निक एंडरसन ने कहा कि जब सेक्स की नौबत आती है, तो महिलाएं ‘सेक्सुअल न्यूट्रिलिटी’ की अवस्था में शुरुआत करती हैं।
कई बार, किसी निश्चित सेक्सुअल पोजिशन में होने पर महिला को पेशाब के लिए जाने का अनुभव होता है। जैसे डॉगी स्टाइल में, इग्नाइट योर प्लेजर की संस्थापक और सेक्स कोच एमी लेवाइन कहती हैं कि ये सनसनी जी-स्पॉट को उकसाने से पैदा होती है, जो कि महिला को स्खलन की ओर ले जाती है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal