महाराष्ट्र में भाजपा के विधायक राम कदम एक बयान देकर विवादों में फंस गए हैं। उनके बयान पर सियासत गरमाने लगी है। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) ने उनके बयान की निंदा की है। कई अन्य सियासी दलों ने भी उन पर निशाना साधा है। 
भाजपा के विधायक राम कदम ने युवकों से कहा है कि आप जिस लड़की को पसंद करते हैं, अगर वह आपके प्रस्ताव को ठुकराती है तब भी मैं उसका ‘अपहरण’ कर लूंगा। साझीदार शिवसेना और विपक्षी पार्टियों ने इस बयान की कड़ी आलोचना की है। विधायक ने सोमवार रात मुंबई में उपनगर घाटकोपर में एक ‘दही हांडी’ कार्यक्रम के दौरान यह टिप्पणी की। वह घाटकोपर विधानसभा क्षेत्र से विधायक हैं।
वीडियो क्लिप में उन्हें यह कहते सुना गया है, ‘आप (युवा) किसी भी काम के लिए मुझसे मिल सकते हैं।’ कदम आगे कहते हैं कि उन्हें मदद के लिए ऐसे कुछ युवाओं के अनुरोध मिले हैं जिनके प्रस्ताव को लड़की ने ठुकरा दिया था।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal