मुंबई में वडाला तथा कॉटन ग्रीन स्टेशनों के बीच हार्बर लाइन पर OHE (ओवरहैड इक्विपमेंट) में खराबी दर्ज की गई है, मरम्मत का काम जारी है। लोकल ट्रेनों की आवाजाही नहीं रोकी गई है।
गौरतलब है कि रविवार को मध्य रेलवे के अंतर्गत दोनों मार्गों व पश्चिम रेलवे पर सिग्नलिंग एवं मरम्मत कार्य के लिए रविवार को तीनों मार्गों पर मेगा ब्लॉक किया गया था जिसकी वजह से रेल सेवाएं थोड़ा देर से चली थी। हार्बर लाइन पर भी सुबह 11.40 बजे से शाम 4.40 बजे तक ब्लॉक किया गया था। इस दौरान शिवाजी महाराज टर्मिनस/वडाला रोड से वाशी/बेलापुर/पनवेल और बांद्रा-अंधेरी के बीच सेवाएं बंद रही। ब्लॉक अवधि के दौरान हार्बर लाइन के यात्रियों को वाया मेन लाइन तथा पश्चिम रेलवे पर यात्रा करने की अनुमति प्रदान की गई थी।