सुशांत सिंह राजपूत मामले की जांच को लेकर महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख का बयान सामने आया है। अनिल देशमुख ने कहा कि मुंबई पुलिस पेशेवर तरीके से सुशांत सिंह राजपूत मामले की जांच कर रही थी लेकिन इस मामले को अचानक से सीबीआई को सौंप दिया गया।
अनिल देशमुख ने कहा कि हम खुद बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं कि इस मामले को कोई अंत निकल कर आए। सुशांत के चाहने वाले लोग जानना चाहते हैं कि सुशांत ने आत्महत्या की थी या किसी ने उनकी हत्या की थी। महाराष्ट्र सरकार भी इस मसले के हल का बेसब्री से इंतजार कर रही है।
बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत ने 14 जून को अपने मुंबई स्थित फ्लैट में फांसी लगा ली थी। सुशांत के घरवालों ने बिहार में इस मामले को लेकर एफआईआर दर्ज की थी और मामले की जांच सीबीआई को सौॆपने की मांग की थी। हालांकि बाद में सुशांत सिंह राजपूत की मौत का मामला सीबीआई को सौंप दिया गया था।
अब सीबीआई इस मामले की जांच कर रही है। हालांकि इस मामले में कई तरह के मोड़ निकल आए हैं। एक ड्रग एंगल निकलने से एनसीबी भी इस मामले की तफ्तीश में जुड़ गई है और इसी सिलसिले में हाल ही में एनसीबी ने बॉलीवुड की तीन दिग्गज अभिनेत्रियों दीपिका पादुकोण, श्रद्धा कपूर और सारा अली खान से भी पूछताछ की थी।