महाराष्ट्र सरकार ने नए बिल्डिंग में में सीसीटीवी कैमरे लगाना अनिवार्य कर दिया है। राज्य के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने बुधवार को विधान परिषद में इसकी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि सीसीटीवी कैमरे राज्य के गृह विभाग के अपराध और आपराधिक ट्रैकिंग नेटवर्क और सिस्टम (सीसीटीएनएस) से जुड़े होंगे। बता दें कि मुख्य विपक्षी दल भाजपा राज्य में बार-बार महिलाओं के खिलाफ बढ़ते अपराधों के मुद्दे को उठा रही है। इसी दौरान महाराष्ट्र सरकार ने यह फैसला लिया है।
देशमुख ने इसकी जानकारी देते हुए कहा,’हम वर्तमान नियमों में संशोधन करेंगे और राज्य में बनने वाले हर नए भवन में सीसीटीवी कैमरे लगाना अनिवार्य करेंगे। हम इन सीसीटीवी कैमरों के फीड को अपने मौजूदा सीसीटीएनएस नेटवर्क से भी जोड़ेंगे।’
पूरे महाराष्ट्र में पूरे महाराष्ट्र में खोलने की योजना
जब सदस्यों ने महिला पीड़ितों की काउंसलिंग से संबंधित मुद्दों को उठाया, तो देशमुख ने कहा, ‘ यौन उत्पीड़न की शिकार महिलाओं के लिए पुणे पुलिस एक ‘भरोसा’ सेल चलाती है। हम पूरे महाराष्ट्र में ऐसी सेल खोलने की कोशिश करेंगे।’