महाराष्ट्र: शिरडी सम्मेलन में स्थानीय निकाय चुनावों पर भाजपा में मंथन

राकांपा (एसपी) प्रमुख शरद पवार ने मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से बात की है। उन्होंने शनिवार को कहा कि मैंने बीड में एक सरपंच की हत्या और परभणी में संविधान की प्रति को क्षतिग्रस्त किए जाने के बाद हिंसा के लिए गिरफ्तार किए गए एक दलित युवक की मौत के बाद उपजे सामाजिक तनाव को सामान्य बनाने के प्रयासों पर महाराष्ट्र से चर्चा की है।

महाराष्ट्र के शिरडी में रविवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की राज्य इकाई के सम्मेलन का आयोजन किया गया। इसमें स्थानीय निकाय चुनावों के लिए पार्टी की रणनीतियों को बेहतर बनाने पर चर्चा की हुई। सम्मेलन में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी हिस्सा लेने वाले हैं। नवंबर 2024 में हुए महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों में जीत और भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस के नेतृत्व में सरकार बनाने के बाद यह पार्टी की राज्य इकाई का पहला बड़ा सम्मेलन है।

भाजपा के वरिष्ठ नेता शाह कार्यक्रम के दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित कर सकते हैं, जिसमें लगभग 15,000 प्रतिनिधियों के भाग लेने की संभावना है। सम्मेलन में रणनीति पर चर्चा, जमीनी स्तर की चुनौतियों का समाधान और संगठनात्मक बदलावों की योजना बनाकर 27 नगर निगमों में पार्टी की स्थिति मजबूत करने पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा।

इस बीच राकांपा (एसपी) प्रमुख शरद पवार ने शनिवार को कहा कि उन्होंने बीड में एक सरपंच की हत्या और परभणी में संविधान की प्रति को क्षतिग्रस्त किए जाने के बाद हिंसा के लिए गिरफ्तार किए गए एक दलित युवक की मौत के बाद उपजे सामाजिक तनाव को सामान्य बनाने के प्रयासों पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से बात की है।

बीड और परभणी में क्या हुआ था?
बीड में नौ दिसंबर को मसाजोग के सरपंच संतोष देशमुख की हत्या को लेकर सत्तारूढ़ और विपक्षी दलों के बीच जुबानी जंग जारी है, क्योंकि संबंधित कथित जबरन वसूली मामले में गिरफ्तार किए गए लोगों में से एक व्यक्ति को मंत्री धनंजय मुंडे का करीबी सहयोगी बताया गया है। वहीं, दस दिसंबर को परभणी में हिंसा भड़कने के बाद गिरफ्तार किए गए युवक सोमनाथ सूर्यवंशी की 15 दिसंबर को अचानक तबीयत खराब होने के बाद जेल से अस्पताल ले जाए जाने के बाद मौत हो गई।

‘एक मुख्यमंत्री अकेले ऐसा नहीं कर सकता’
शरद पवार ने कहा कि सामान्य स्थिति बहाल करने के लिए एकजुट प्रयास की आवश्यकता है और एक मुख्यमंत्री अकेले ऐसा नहीं कर सकता। मैंने इन घटनाओं के बाद बीड और परभणी में मौजूदा स्थिति पर आज मुख्यमंत्री फडणवीस के साथ विस्तृत चर्चा की। इन दिनों मेरा अधिकतर समय इस बात पर समर्पित है कि कैसे स्थिति को सामान्य किया जाए और बीड और परभणी में मुद्दों को कैसे सुलझाया जाए।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com