महाराष्ट्र: लापता शिवसेना पदाधिकारी की तलाश तेज, आठ पुलिस टीमों का गठन

10 दिनों से लापता शिवसेना पदाधिकारी अशोक ढोडी की खोज को लेकर महाराष्ट्र पुलिस एक्शन में आती हुई नजर आ रही है। पुलिस ने आठ टीमों का गठन कर ढोडी की खोज तेज कर दी है। हालांकि पुलिस ने ढोडी के लापता होने के पिछे परिवार से जुड़े संपत्ति विवाद की भी संभावना बताई है।

महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना के पदाधिकारी अशोक ढोडी के लापता होने के बाद महाराष्ट्र सरकार एक्शन में आती हुई नजर आ रही है। जहां ढोडी की तालाश के लिए राज्य सरकार ने आठ पुलिस टीमों का गठन किया है। बता दें कि अशोक ढोडी एकनाथ शिंदे की शिवसेना के दहानू विधानसभा क्षेत्र के सलाहकार थे जो 20 जनवरी को लापता हो गए थे। अब तक पुलिस ने इस मामले में चार लोगों को हिरासत में लिया है और उन पर कार्रवाई की जा रही है।

पुलिस अधीक्षक ने दी जानकारी
लापता अशोक ढोडी के मामले में प्रेस वार्ता के दौरान जिला पुलिस अधीक्षक बालासाहेब पाटिल ने कहा कि हमने मामले के संबंध में अपने संदिग्धों को हिरासत में लिया है। उनमें से तीन के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने विश्वास जताया कि पुलिस आज शाम तक मामले को सुलझाने में सक्षम होगी। उन्होंने कहा हमने मामले पर काम करने के लिए स्थानीय अपराध शाखा सहित आठ टीमों का गठन किया है।

परिवार से जुड़ा संपत्ति विवाद हो सकता है कारण
पाटिल ने बताया कि पुलिस हिरासत में लिए गए संदिग्धों से मिली खुफिया सूचनाओं, तकनीकी आंकड़ों और सूचनाओं पर भरोसा कर रही है। हालांकि एक आरोपी के पुलिस हिरासत से भागने के बाद थोड़ी मुश्किलें सामने आई है और इसका प्रभाव जिससे जांच पर भी पड़ा है।

साथ ही उन्होंने कहा कि प्रारंभिक जांच से पता चलता है कि धोडी के लापता होने का कारण उसके परिवार में संपत्ति से जुड़ा विवाद हो सकता है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि ढोडी को आखिरी बार 20 जनवरी को दहानू जाते समय देखा गया था और वह शाम को वापस भी लौटे थे, लेकिन फिर अचानक गायब हो गए।

पुलिस की जांच का आधार
पुलिस मोबाइल ट्रैकिंग और अन्य तकनीकी तरीके से मामले की जांच कर रही है और संदिग्धों से मिली जानकारी पर भी काम कर रही है। ढोडी की पत्नी ने कुछ लोगों पर संदेह जताया था, जिसके बाद घोलवाड़ पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया था। इन आरोपियों के खिलाफ हत्या, अपहरण, और अन्य गंभीर आरोप लगाए गए हैं।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com