महाराष्ट्र: पूर्व मंत्री खडसे ने की अजीत पवार से इस्तीफे की मांग

महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार के बेटे पार्थ पवार पर एक कंपनी से संबंधित 300 करोड़ रुपये के भूमि सौदे पर अनियमितताओं के आरोप लगे हैं। जिसके बाद पूर्व मंत्री और राकांपा (शरद पवार गुट) के नेता एकनाथ खडसे ने भूमि सौदे में कथित अनियमितताओं की जांच उच्च न्यायालय के एक वर्तमान न्यायाधीश की निगरानी में कराने की मांग की है। कभी भाजपा में रहे खडसे ने यह भी कहा कि जांच पूरी होने तक अजित पवार को देवेंद्र फडणवीस सरकार से इस्तीफा दे देना चाहिए।

खडसे ने मुंबई में मीडिया से बात करते हुए कहा, ‘इस मामले की जांच उच्च न्यायालय के न्यायाधीश द्वारा की जानी चाहिए, न कि सरकार द्वारा। अन्यथा, जांच का अंत अजीत पवार के खिलाफ पहले के मामलों की तरह होगा। मेरी मांग है कि जांच पूरी होने तक अजीत पवार को इस्तीफा दे देना चाहिए। अगर वह इसमें शामिल नहीं हैं, तो वह अपना इस्तीफा वापस ले सकते हैं, लेकिन उन्हें नैतिक जिम्मेदारी लेनी चाहिए।’ पूर्व राज्य मंत्री ने आगे कहा, “पार्थ पवार की कंपनी की पूंजी सिर्फ एक लाख रुपये है, लेकिन उन्होंने 300 करोड़ रुपये का सौदा किया। उन्हें यह पैसा किसने दिया? उन्होंने इतनी बड़ी धनराशि कैसे जुटाई? इन सबकी जांच होनी चाहिए। यह सौदा संदिग्ध है।’

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com