महाराष्ट्र के ठाणे जिले में एक सनसनीखेज घटना सामने आई है। ठाणे जिले के गणेशपुरी इलाके में छह कुत्तों को जहर देकर मार दिया गया है। एक पुलिस अधिकारी ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि पांच पालतू कुत्ते थे।
उल्टी होने के बाद गई कुत्तों की जान
भिवंडी निवासी मनीषा पाटिल ने पुलिस को बताया कि उनके दो पालतू कुत्तों को 21 फरवरी की सुबह उल्टी होने लगी थी, जिसके तुरंत बाद उनकी मौत हो गई। अधिकारी ने बताया कि इलाके के तीन अन्य लोग भी ऐसे ही घटना की शिकायत लेकर पुलिस के पास पहुंचे।
संदिग्ध परिस्थितियों में हुई कुत्तों की मौत
अधिकारी ने बताया कि काशीनाथ रावते, दिनेश जाधव और रवींद्र रावते ने पुलिस को बताया कि उनके पालतू कुत्तों की भी संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। इसके अलावा गणेशपुरी इलाके में एक आवारा कुत्ते की भी उल्टी होने के तुरंत बाद मौत हो गई।
पुलिस ने जताई जहर देने की आशंका
वहीं, छह कुत्तों की मौत से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। गणेशपुरी पुलिस स्टेशन के अधिकारी ने कहा कि जिन छह कुत्तों की मौत हुई है, उनमें दो लैब्राडोर और एक जर्मन शेफर्ड की नस्ल का कुत्ता शामिल है। उन्होंने कहा कि हमारा मानना है कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने उन्हें जहर दिया है।
पुलिस ने दर्ज किया केस
अधिकारी के अनुसार, पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की धारा 428 के तहत 22 फरवरी को मामला दर्ज किया था। हालांकि, इस मामले में अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हो पाई है।
 Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
 
		
 
 
						
 
						
 
						
 
						
 
						
