महाराष्ट्र: कल्याण और डोंबिवली में आवारा कुत्तों का कहर

महाराष्ट्र के ठाणे में आवारा कुत्तों के आतंक सामने आया है। जिले के कल्याण और डोंबिवली शहरों में अलग-अलग स्थानों पर एक ही दिन में 67 लोगों को आवारा कुत्तों ने काट लिया, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया है। यह जानकारी स्थानीय नगर निगम के स्वास्थ्य विभाग की अधिकारी डॉ. दीपा शुक्ला ने दी। उन्होंने बताया कि पिछले कुछ हफ्तों से इलाके में कभी-कभार कुत्तों के काटने की घटनाएं सामने आ रही थीं, लेकिन शनिवार को अचानक मामलों की संख्या बढ़कर 67 पहुंच गई। इसके चलते सरकारी और निजी अस्पतालों में भीड़ लग गई, जहां पीड़ित इलाज के लिए पहुंचे।

सभी मरीजों का चल रहा इलाज
मामले में डॉ शुक्ला ने आगे बताया कि सभी मरीजों को समय पर एंटी-रेबीज इंजेक्शन और इलाज दिया गया है। उन्होंने कहा कि कल्याण डोंबिवली नगर निगम (केडीएमसी) नियमित रूप से आवारा कुत्तों की नसबंदी का अभियान चला रहा है।

हर महीने की जाती है 1000 से ज्यादा कुत्तों की नसबंदी
डॉ शुक्ला ने मामले में आगे बताया कि हर महीने 1000 से 1100 कुत्तों की नसबंदी की जाती है। एंटी-रेबीज इलाज भी उपलब्ध कराया गया है। आगे एक और विशेष डॉग सेंटर शुरू करने की योजना है, ताकि हालात पर बेहतर नियंत्रण पाया जा सके। गौरतलब है कि स्थानीय लोगों ने प्रशासन से तुरंत और सख्त कदम उठाने की मांग की है, ताकि सार्वजनिक सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com