पुलिस ने बताया कि रास्ते में ही दसॉल्ट सिस्टम्स के नजदीक वाहन में आग लग गई। इसके बाद वाहन के ड्राइवर ने गाड़ी को धीमा कर रोका, लेकिन अचानक से वाहन में लगी आग तेज हो गई।
महाराष्ट्र के पुणे में एक दर्दनाक हादसा सामने आया है, जहां कंपनी के एक वाहन में आग लग गई, जिससे उसमें सवार चार कर्मचारी जिंदा जल गए। घटना पुणे के पिंपरी चिंचवाड़ इलाके में हिंजेवाड़ी जगह पर घटी। पुलिस ने बताया कि एक निजी कंपनी का टैंपो ट्रैवलर कर्मचारियों को लेकर ऑफिस आ रहा था। पुलिस घटना की जांच में जुटी है।
कैसे हुआ हादसा
पुलिस ने बताया कि रास्ते में ही दसॉल्ट सिस्टम्स के नजदीक वाहन में आग लग गई। इसके बाद वाहन के ड्राइवर ने गाड़ी को धीमा कर रोका, लेकिन अचानक से वाहन में लगी आग तेज हो गई, जिससे कई कर्मचारी को उतर गए, लेकिन चार उसी में फंसे रह गए। इन चारों की जलकर मौत हो गई।
पुलिस ने बताया कि आग लगते ही चार कर्मचारी तुरंत गाड़ी से उतर गए। कुछ कर्मचारियों ने गाड़ी के पिछले निकासी गेट से निकलने की कोशिश की, लेकिन गेट नहीं खुला, जिसके चलते चार कर्मचारियों की गाड़ी में ही जलकर मौत हो गई। पांच कर्मचारी हादसे में घायल हुए हैं। पुलिस ने बताया कि शवों को गाड़ी से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है।