भारतीय विदेश सेवा (आईएफएस) अधिकारी राजेश गावंडे को महाराष्ट्र सरकार में प्रोटोकॉल, प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) और प्रवासी मामलों के सचिव के रूप में नियुक्त किया गया है। इस तरह वह इस पद को संभालने वाले पहले राजनयिक बन गए हैं। हाल तक गावंडे मुंबई में क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी के रूप में कार्यरत थे।
उनकी नई नियुक्ति पहली बार किसी आईएफएस अधिकारी को राज्य के प्रशासनिक मुख्यालय, मंत्रालय में इस तरह की भूमिका में नियुक्त किया गया है। सामान्य प्रशासनिक विभाग (जीएडी) के अधिकारी ने बताया कि विभिन्न राजनयिक पदों पर काम कर चुके गवांडे, राज्य सरकार के लिए अंतरराष्ट्रीय सहयोग, प्रवासी संपर्क और निवेश सुविधा की देखरेख करेंगे। इस कदम को महाराष्ट्र की वैश्विक भागीदारी बढ़ाने और विदेशी प्रतिनिधिमंडलों के साथ बातचीत को सुव्यवस्थित करने के प्रयास के रूप में देखा जा रहा है। साथ ही विदेशी निवेश आकर्षित करने और भारतीय प्रवासियों के साथ संबंधों को मजबूत करने की इसकी क्षमता को बढ़ावा मिलेगा।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal