लोक आस्था के चार दिवसीय महापर्व छठ रविवार को प्रात:कालीन अर्घ्य के साथ संपन्न हो गया। इसके पहले शनिवार को व्रतियों ने अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य दिया तो गुरुवार को नहाय-खाय व शुक्रवार को खरना की पूजा हुई। महापर्व छठ रविवार को प्रात:कालीन अर्घ्य के साथ संपन्न हो गया

किसी मनौती के पूरा होने पर छठ घाटों पर दंड प्रणाम करते हुए जाने की परंपरा रही है। कटिहार के आजमनगर में ऐसे ही दो व्रती दंड देते छठ घाट पर जाती देखी गईं।
राजनेताओं व जनप्रतिनिधियों ने जगह-जगह की पूजा। बिहार विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार चौधरी ने समस्तीपुर के दलसिंहसराय में भगवान भास्कर को अर्घ्य दिया। जल संसाधन मंत्री संजय कुमार झा ने मधुबनी स्थित अपने गांव अररिया संग्राम में अर्घ्य दिया। अरारिया नहर घाट पर अर्घ्य के सांसद प्रदीप सिंह पहुंचे तो बोचहां की विधायक ने मुजफ्फरपुर में अपने मकान की छत पर बने घाट पर भगवान भास्कर को अर्घ्य दिया।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal