कांग्रेस के युवा नेता सचिन पायलट ने एक जनसभा में कहा कि पूर्वी भारत में सरकार बनाने का भाजपा का सपना बिहार विधानसभा के चुनाव में समाप्त हो जाएगा। उन्होंने विश्वास जताया कि विपक्षी महागठबंधन बिहार में ‘ऐतिहासिक जीत’ दर्ज करेगा।

उन्होंने यह भी कहा कि राज्य के विकास के लिए 10 लाख सरकारी नौकरियों का वादा करके महागठबंधन ने एजेंडा सेट कर दिया है, जिसका अनुसरण भाजपा भी कर रही है और उसने 19 लाख रोजगार देने का वादा किया है।
गौरतलब है कि पश्चिम बंगाल और असम में अगले साल मार्च से मई के बीच विधानसभा के चुनाव होने हैं। पश्चिम बंगाल में जहां टीएमसी सत्ता में है, वहीं भाजपा मुख्य विपक्षी दल है और असम में वह घटक दलों के साथ मिलकर सरकार चला रही है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal