बिहार में इस साल विधानसभा चुनाव होने हैं। ऐसे में राजनीति का गरमाना लाजिमी है। चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर की सक्रियता से बिहार की सियासत में कैसी खिचड़ी पक रही है इसका फिलहाल अनुमान लगा पाना तो मुश्किल है लेकिन महागठबंधन के नेताओं के बीच बातचीत का दौर शुरू हो गया है।
इस मुलाकात ने सियासी बाजार गर्म कर दिया है। इससे पूर्व बुधवार को भी उपेंद्र कुशवाहा और मुकेश सहनी ने चुनावी रणनीतिकार किशोर से मुलाकात की थी।
गुरुवार को तीनों के साथ मांझी के भी साथ आने से चर्चाएं तेज हो गईं। माना जा रहा है कि मांझी की कोशिश गैर एनडीए दलों को एक मंच पर लाने की है।
इस मुलाकात को गठबंधन के प्रमुख दल राजद पर विधानसभा चुनाव के तहत दबाव बनाने से भी जोड़कर देखा जा रहा है। बैठक को लेकर जह हम प्रवक्ता दानिश रिजवी से सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि जो लोग महागठबंधन में आना चाहते हैं, हम उनका स्वागत करने को तैयार हैं।