लोकसभा चुनाव के नज़दीक आते ही राजनीतिक पार्टियों के गठबंधन बनने और बिगड़ने का सिलसिला चल रहा है. इस बीच बड़ी ख़बर है बिहार से. बिहार में भाजपा के विरोध में बने महागठबंधन से पहले जदयू अलग हो गई थी लेकिन बाद में राजद ने इसमें कई और पार्टियों को शामिल कर इसको मज़बूती दी थी.
महागठबंधन में राजद, कांग्रेस, एनसीपी, रालोसपा और हम जैसी पार्टियाँ शामिल हैं लेकिन अब ख़बर है कि हम गठबंधन में टिकट बँटवारे से ख़ुश नहीं है.
सूत्रों के मुताबिक़ राजद और महागठबंधन के दूसरे नेता उन्हें मनाने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन मांझी मानने को तैयार नज़र नहीं आ रहे हैं.इस पूरे मामले में क्या होता है ये हम आगे जानेंगे.