भारत ने इंदौर में खेले गए पहले टेस्ट में बांग्लादेश को महज तीन दिन में ही हरा दिया। साथ ही भारतीय टीम ने दो मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है।
अब दोनों टीमों के बीच दूसरा व ऐतिहासिक टेस्ट (डे-नाइट ) कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेला 22-26 नवंबर के बीच खेला जाएगा। इस मैच की तैयारी करने के लिए भारतीय टीम इंदौर में ही रुक गई है और यहीं अभ्यास कर रही है।
जीत के बाद और कोलकाता टेस्ट से पहले भारतीय टीम के मुख्य कोच रवि शास्त्री ने सपोर्ट स्टाफ सहित उज्जैन स्थित भगवान महाकाल के मंदिर महाकालेश्वर पहुंचकर पूजा की। शास्त्री ने पूजा की तस्वीर अपने ऑफिशियल ट्विटर पर शेयर की है।
कोच रवि शास्त्री के साथ गेंदबाजी कोच भरत अरुण, फील्डिंग कोच आर. श्रीधर और फिजियो नितिन पटेल भी मौजूद थे। सभी ने महाकाल मंदिर में पूजा की और गर्भगृह में भगवान महाकाल का पंचामृत अभिषेक-पूजन के बाद नंदी हॉल में बैठकर पुजारियों से शांति पाठ सुना।
गौरतलब है कि टीम इंडिया ने टी-20 सीरीज में बांग्लादेश को 2-1 से हराने के बाद पहले टेस्ट यानी इंदौर टेस्ट में पारी और 130 रन से बड़ी जीत दर्ज की।