मशहूर संगीतकार विशाल डडलानी CM केजरीवाल से हुए नाराज

दिल्ली विधानसभा चुनावों में 62 सीट जीतने वाली आम आदमी पार्टी तीसरी बार राजधानी की सियासत पर काबिज होने जा रही है. अरविंद केजरीवाल ने आज दिल्ली के रामलीला मैदान में पद एवं गोपनीयता की शपथ ली.

उनके अलावा 6 विधायकों मनीष सिसोदिया, सतेंद्र जैन, गोपाल राय, कैलाश गहलोत, इमरान हुसैन और राजेंद्र पाल गौतम शामिल ने भी पद एवं गोपनीयता की शपथ ली. अरविंद केजरीवाल पुरानी टीम के साथ ही नई सरकार चलाएंगे. मशहूर संगीतकार और गायक विशाल डडलानी ने कालकाजी से चुनाव जीतने वाली आतिशी मार्लेना को कैबिनेट में शामिल नहीं किए जाने पर निराशा जताई है.

उन्होंने कहा, आतिशी को कैबिनेट में जगह नहीं मिलने से मैं निराश हूं. लेकिन वह ऐसी शख्सियत हैं, जिन्हें दिल्ली में काम करने के लिए किसी पद की जरूरत नहीं है. विशाल डडलानी आम आदमी पार्टी के समर्थक हैं. उन्होंने ही चुनाव में आम आदमी पार्टी का थीम सॉन्ग ‘लगे रहो केजरीवाल’ गाया था.

बता दें कि दिल्ली की प्रतिष्ठित कालकाजी असेंबली सीट पर बीजेपी की ओर से धरमबीर सिंह ने आम आदमी पार्टी (AAP) की नेता आतिशी को कड़ी टक्कर दी लेकिन वह चुनाव जीतने में कामयाब नहीं हो सके. आतिशी ने उतार-चढ़ाव भरे मुकाबले में धरमबीर सिंह को 11393 मतों के अंतर से हरा दिया. 2015 के चुनाव में भी यह सीट आम आदमी पार्टी के पास ही थी.

बता दें कि मुख्यमंत्री केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, दिल्ली के सातों सांसदों, नवनिर्वाचित आठों भाजपा विधायकों और सभी नगर निगम पार्षदों को भी आमंत्रित किया था.  लेकिन वाराणसी दौरे के कारण वे नहीं पहुंच सके.

पार्टी ने चुनाव परिणाम के दिन आप के कार्यालय परिसर में अपने पिता के साथ केजरीवाल के पुराने गेटअप में पहुंचे एक साल के ‘छोटू मफलरमैन’ अव्यान तोमर को खासतौर से आमंत्रित किया था, जो शपथग्रहण स्थल पर नजर आए. इसके अलावा दिल्ली शासन में योगदान करने वाले विभिन्न क्षेत्रों के 50 प्रतिनिधियों को आमंत्रित किया गया था, जिन्होंने नए मंत्रिमंडल के साथ मंच साझा की.

रामलीला मैदान में लोगों के लिए पुख्ता इंतजामात किए गए. आम लोगों की एंट्री गेट नंबर 4, 5, 6, 7, 8 और 9 से रामलीला मैदान में थी. सुरक्षा के लिहाज से मैदान और उसके आसपास लगभग 5,000 पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया. इसके अलावा गतिविधियों पर नजर रखने के लिये 125 सीसीटीवी कैमरे और 12 एलईडी स्क्रीन लगाए गए और 45,000 लोगों के बैठने की व्यवस्था की गई.

दिल्ली पुलिस ने यातायात और सुरक्षा के विशेष प्रबंध किए थे. सुबह 8 बजे से दोपहर दो बजे तक यह प्रबंध लागू रहेंगे. बसों की सामान्य पार्किंग के लिए माता सुंदरी रोड पॉवर हाउस, सिविक सेंटर के अंदर और पीछे की ओर स्थान तय किया गया है. इसी तरह वेलोड्रोम रोड, राजघाट पार्किंग, शांति वन पार्किंग राजघाट और समता स्थल के सर्विस रोड पर भी बसों को पार्क किया जा सकता है.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com