उत्तराखण्ड देवभूमि में अपना घर बनाने की प्लानिंग में हैं बॉलीवुड गायक सोनू निगम गायक ने मां कुंजापुरी के दर्शन किए है. बीते दिनों वे ऋषिकेश आए थे. उत्तराखंड में शांति है…सुकून है,

तभी तो देश-विदेश की मशहूर हस्तियां देवभूमि की तरफ खिंची चली आती हैं. यहां पर खासकर ऋषिकेश, बॉलीवुड की मशहूर हस्तियों के फेवरेट डेस्टिनेशन में शुमार है.
मशहूर सूफी गायक कैलाश खेर ऋषिकेश आए थे, यहां उन्होंने अपने परिवार के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड किया था और अब सुप्रसिद्ध गायक सोनू निगम ऋषिकेश दर्शन के आए हैं. वो निजी यात्रा पर ऋषिकेश आए हुए हैं, उनके साथ उनके कुछ दोस्त भी मौजूद हैं. लेकिन इस दौरान सोनू निगम ने मीडिया से दूरी बनाई रखी, उनकी इंस्टा तस्वीर से सबको खबर लग चुकी थी. सोनू मां कुंजापुरी का आशीर्वाद लेने नरेंद्रनगर पहुंचे थे और उन्होंने मां कुंजापुरी की विधिवत पूजा-अर्चना भी की. वहीं इस दौरान उन्होंने एक सेल्फी लेकर इसे सोशल मीडिया पर भी पोस्ट किया था. तस्वीर में सोनू निगम बेहद शांत और खुश दिख रहे हैं. सोनी इससे पहले ऋषिकेश में अपना घर बनाने की इच्छा भी जाहिर कर चुके हैं और सूत्रों की मानें तो उन्होंने अपना आशियाना बनाने के लिए ऋषिकेश में जगह भी देखी है.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal