कोलकाता: पूर्व क्रिकेटर सौरव गांगुली को ममता बनर्जी की पार्टी की ओर से राज्यसभा सीट का प्रस्ताव मिला है। बताया जा रहा है कि फिल्म अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती की खाली हुई सीट उनको देने की बात चली है। लेकिन उनके करीबियों का कहना है कि वे इसके लिए तैयार नहीं होंगे।
सौरव गांगुली अभी क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बंगाल के अध्यक्ष हैं। उन्हें भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की कमान भी उनको दिए जाने की चर्चा है। अभी माना जा रहा है कि वे क्रिकेट प्रशासन से ही जुड़े रहना चाहते हैं। इसलिए सक्रिय राजनीति में नहीं जाएंगे। अगर जाते भी हैं तो ममता बनर्जी की पार्टी उनकी पहली पसंद नहीं होगी।
जानकारों का कहना है कि गांगुली की पहली पसंद सीपीएम है। हालांकि अब प्रदेश की राजनीति में सीपीएम का ज्यादा आधार नहीं है, लेकिन इसके बावजूद वे अगर सक्रिय राजनीति में गए तो पहली पसंद सीपीएम ही होगी।