आप सभी को बता दें कि इस साल हरियाली तीज गुरूवार 23 जुलाई को सावन माह के शु्क्ल पक्ष की तृतीया तिथि में मनाई जाने वाली है. ऐसे में कहा जाता है कि इस दिन महिलायें और कुवारी लड़कियां देवी पार्वती और शिव जी की पूजा करती है. इसके अलावा वह जो मनोकामना करती है वह पूरी हो जाती है. आप सभी को हम यह भी बता दें कि यह तिथि शादीशुदा महिलाओं के लिए खास होती है. जी दरअसल इस दिन महिलायें पति के स्वस्थ जीवन की कामना कर उनके लिए व्रत रखती है.

वहीं हरियाली तीज पर महिला के साथ-साथ उनके पति को भी शिव पार्वती की पूजा करना चाहिए क्योंकि इससे दोनों का जोड़ा हमेशा सलामत बना रहता है. आप सभी को हम यह भी बता दें कि इस दिन कुछ महिलायें व्रत रखती हैं वहीं कुछ महिलायें पूजा करके प्रसाद चढ़ाकर खाना खा लेती हैं. ऐसे में बहुत काम महिलाएं यह जानती है कि पूजा करने के साथ-साथ इस मंत्र का जाप करने का कितना बड़ा महत्व है. कहा जाता है अगर सुहागिन महिलायें इस मंत्र का जाप करती हैं तो दाम्पत्यों के बीच किसी भी तरह की कलह नहीं होती और दोनों के बीच प्यार बना रहता है. इसी के साथ ही कन्याएं इस मंत्र का जाप करती हैं तो उन्हें योग्य वर प्राप्त होता है. आज हम आपको उसी मंत्र के बारे में बताने जा रहे हैं. कहा जाता है शादीशुदा पुरुषों को या कुंवारे लड़को को भी इस मंत्र का जाप करना चाहिए, इससे उन्हें भी लाभ होता है.
मंत्र – * गण गौरी शंकरार्धांगि यथा त्वं शंकर प्रिया. मां कुरु कल्याणी कांत कांता सुदुर्लभाम्..
कहते हैं इस मंत्र से भगवान शिव और पार्वती खुश होकर तत्काल अपने भक्त को मनचाहा वर दे देते हैं.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal