मुंबई. एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने मंगलवार देर रात सीएम देवेंद्र फडणवीस से अचानक मुलाकात की। राज्य अतिथि गृह सह्याद्री के बंद कमरे में दोनों के बीच हुई बातचीत का ब्यौरा तो सामने नहीं आया है। लेकिन इस मुलाकात से राज्य में मध्यावधि चुनाव की अटकलें तेज हो गई हैं।
किसानों की कर्ज माफी के मुद्दे पर शिवसेना पहले ही सत्ता छोड़ने की धमकी दे चुकी है। ऐसे में भाजपा में विभिन्न विकल्पों पर विचार शुरू हो गया है। भाजपा की तरफ से मध्यावधि चुनाव के संकेत भी मिले हैं।
भाजपा के वरिष्ठ नेता व पूर्व मंत्री एकनाथ खड़से ने धुलिया में कहा कि राज्य में मध्यावधि चुनाव कभी भी हो सकते हैं। इससे पहले यही बात मुख्यमंत्री भी पार्टी नेताओं की बैठक में कह चुके हैं। खडसे ने कहा कि मध्यावधि चुनाव दिसंबर महीने में हो सकते हैं।