मध्यप्रदेश के शहडोल में शनिवार को छुई मिट्टी (सफेद मिट्टी) की खदान धंसने से छह लोगों की मौत हो गई और चार अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। कुछ और लोगों के दबे होने की आशंका है।
यह हादसा शहडोल जिले के ब्यौहारी थाना क्षेत्र से लगभग 15 किलोमीटर दूर बुढ़वा रोड स्थित पपरेड़ी गांव में हुआ। मौके पर पुलिस व स्थानीय प्रशासन के अमले ने पहुंचकर राहत व बचाव कार्य शुरू कर दिया है। कलेक्टर सत्येंद्र सिंह ने बताया कि मिट्टी में छह लोगों के दबे होने की आशंका है। मौके पर राहत और बचाव कार्य जारी है।
स्थानीय विधायक शरद कोल ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को घटना की जानकारी दी। सीएम ने घटना पर दुख जताया और मृतक के परिजन को चार-चार लाख रुपये की आर्थिक मदद देने का एलान किया है।
अभी भी छह लोगों के दबे होने की आशंका है। यह हादसा शहडोल जिले के ब्यौहारी थाना क्षेत्र से लगभग 15 किलोमीटर दूर बुढ़वा रोड स्थित पपरेड़ी गांव में हुआ।
मौके पर पुलिस व स्थानीय प्रशासन का अमले ने पहुंचकर राहत व बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है। कलेक्टर सत्येंद्र सिंह ने बताया कि हादसे में छह लोगों के दबे होने की आशंका है। मौके पर राहत और बचाव कार्य जारी है।