मध्यप्रदेश चुनाव में कांग्रेस ने खेला बड़ा दाव, इस चेहरे को बनाएगी सीएम उम्मीदवार!

भोपाल। देशभर में लगातार चुनावों में हार झेल रही कांग्रेस अब एक बड़ा कदम उठाने की सोच रही है। मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में मिली करारी हार के बाद कांग्रेस शीर्ष प्रबंधन में बड़ा बदलाव करने जा रही है। इस बार आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस नेतृत्व का चेहरा बदल सकता है। जिन दिग्गजों का नाम सबसे आगे चल रहा है उसमें कमलनाथ और ज्योतिरादित्य सिंधिया का नाम सामने आया है। हालांकि अभी कुछ भी फाइनल नहीं हुआ है।

मध्यप्रदेश चुनाव में कांग्रेस ने खेला बड़ा दाव, इस चेहरे को बनाएगी सीएम उम्मीदवार!

कमलनाथ को मध्यप्रदेश के अगले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस का चेहरा बना सकती है

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक पार्टी कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कमलनाथ को मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में कांग्रेस का चेहरा बना सकती है। वहीं, ज्योतिरादित्य सिंधिया की राष्ट्रीय स्तर पर भूमिका और ओहदा दोनों बढ़ाने की हाईकमान ने रूपरेखा तैयार कर ली है। गौरतलब है कि कमलनाथ 2003 से लगातार लोकसभा में जीत दर्ज करते आ रहे हैं।

कमलनाथ को पूरे दल का समर्थन मिलेगा

ऐसा माना जाता है कि वरिष्ठता के आधार पर कमलनाथ को पूरे दल का समर्थन मिलेगा, इसमें पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह का नाम भी शामिल है। मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी (एमपीसीसी) प्रमुख को एक बड़े फेरबदल पैकेज के रूप में माना जा रहा है। वैसे कांग्रेस नहीं मानती कि मोदी ने मध्य प्रदेश के भले के लिए कुछ किया है। कांग्रेस के नेता कहते हैं कि यहां सिर्फ पब्लिसिटी की राजनीति हो रही है। कांग्रेस यहां कई गुटों में बंटी हुई है। जानकार कहते हैं कि जो हाल है उसे देखकर लगता नहीं कि कांग्रेस यहां आगे मोदी को चुनौती देने की हालत में है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com