ईद की रौनक प्रदेश के हर शहर और कस्बे में दिख रही है। भोपाल की ताजुल मस्जिद में ईद की विशेष नमाज अता हुई, इसके बाद सभी ने एक-दूसरे के गले लगे मुबारकबाद दी। सीएम शिवराज सिंह चौहान और मप्र कांग्रेस के अध्यक्ष कमलनाथ भी ईद की मुबारकबाद देने पहुंचे। इस दौरान ये दोनों एक ही मंच पर नजर आए।
इंदौर में शहरकाजी डॉ इशरत अली ने सदर बाजार ईदगाह में नमाज अता करवाई। इससे पहले जुमे पर शुक्रवार को समाजजन ने 29वां रोजा रखा। जबलपुर, ग्वालियर, शहडोल, उमरिया में भी ईद को लेकर लोगों में उत्साह दिखाई दिया। ईद पर मिलने वाले गिफ्ट को लेकर बच्चे सबसे ज्यादा खुश नजर आए।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal