कोरोना संक्रमण का दायरा व मरीजों की संख्या लगातार ब़़ढ रही है। बुधवार को 3,245 संदिग्ध लोगों की जांच में 312 मरीज कोरोना संक्रमित पाए गए। यह एक ही दिन में मिलने वाले मरीजों की अब तक की सबसे अधिक संख्या है। संक्रमण दर भी 9.6 फीसद रही जो काफी अधिक है।

इधर, 6 मरीजों की मौत के बाद कोरोना से मरने वालों की संख्या 438 हो चुकी है। 9 अगस्त को 208 मरीज सामने आए थे। उसके बाद अगस्त माह में ही 11 बार 200 से ज्यादा मरीज मिल चुके थे। सितंबर माह में हर रोज 200 से अधिक संख्या में मरीज मिले हैं। बुधवार जो जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार अब तक 2 लाख 42 हजार 65 संदिग्ध मरीजों की जांच की जा चुकी है। इनमें से कुल 15,764 मरीज पॉजिटिव पाए गए। अब तक अस्पतालों से 10 हजार 949 मरीज ठीक होकर घर जा चुके हैं, वहीं 4,377 मरीजों का इलाज किया जा रहा है। बुधवार को 789 नए सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं।
9 सितंबर तक 29 हजार 9 मरीजों की रैपिड एंटीजन टेस्ट के माध्यम से जांच की गई है। उधर, भाजपा नेता सावन सोनकर भी गुरवार को संक्रमित पाए गए। 12 दिनों से लगातार 200 पार 9 सितंबर –312, 8 सितंबर –287, 7 सितंबर –295, 6 सितंबर — 279, 5 सितंबर — 276, 4 सितंबर — 284, 3 सितंबर — 279, 2 सितंबर — 259, 1 सितंबर — 243, 31 अगस्त –258, 30 अगस्त –272, 29 अगस्त –265, 28 अगस्त — 226
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal