मध्य प्रदेश में आज कांग्रेस ने नागिरकता कानून और एनआरसी के खिलाफ मार्च निकाला। सीएम कमलनाथ भी इस मार्च में शामिल हुए और इस कानून का विरोध किया।
उन्होंने कहा कि भाजपा जनता का ध्यान मोड़ने की राजनीति करती है। आज हमने जो शांति मार्च किया है यह सिर्फ मध्य प्रदेश के लिए नहीं बल्कि पूरे देश के लिए है।
संसद में इनके गृहराज्यमंत्री ने कहा है कि पूरे देश में एनआरसी लागू होगा। मध्य प्रदेश में ऐसा कोई कानून लागू नहीं होगा जो संविधान विरोधी, देश विरोधी, धर्म विरोधी हो। बता दें कि इसी बीच सरकार ने असम को छोड़कर पूरे देश में अगले साल राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर (एनपीआर) को अपडेट करने का फैसला किया है।
कांग्रेस समेत अन्य विपक्षी दलों ने इसे लेकर आरोप लगाया है कि सरकार एनपीआर को एनआरसी के साथ जोड़ने की कोशिश कर रही है। उनका कहना है कि एनआरसी की दिशा में एनपीआर पहला कदम है।