गवर्मेंट जॉब की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए शानदार अवसर सामने आया है। प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड, भोपाल ने सब-इंजीनियर भर्ती एग्जाम-2020 के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। जो योग्य एवं इच्छुक कैंडिडेट्स इन पोस्ट के लिए अप्लाई करना चाहते हैं, वे एग्जामिनेशन बोर्ड के ऑफिशियल पोर्टल के जरिये अप्लाई कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया 28 सितंबर, 2020 से आरम्भ हो चुकी है, तथा आवेदन करने की अंतिम तिथि 12 अक्टूबर है। इन पोस्ट पर ऑनलाइन आवेदन मांगे गए हैं। इन पोस्ट पर जॉब से जुड़ी पूरी जानकारी जैसे आवश्यक योग्यता, सिलेक्शन प्रक्रिया, कैसे करें आवेदन, पदों का विवरण आदि आपको आगे दिया जा रहा है।

आयु सीमा –
इन पदों पर कैंडिडेट्स के लिए कम से कम आयु 18 वर्ष तथा अधिकतम आयु 40 साल तय की गई है।
परीक्षा शुल्क :
अनारक्षित अभ्यर्थियों के लिए 500 रुपये, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछडा वर्ग, नि:शक्तजन अभ्यथियों के लिए (मध्यप्रदेश के मूल निवासियों के लिए) 250 रुपये है।
शैक्षणिक योग्यता :
इन पोस्ट पर अप्लाई करने के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 12वीं पास तय की गई है। इसके अतिरिक्त संबंधित क्षेत्र में डिप्लोमा होना आवश्यक है।
ऐसे करें आवेदन :
इस परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए उम्मीदवारों को प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड, भोपाल के ऑफिशियल पोर्टल पर जाना होगा। अप्लाई करने से पहले उम्मीदवारों को आधिकारिक पोर्टल http://peb.mp.gov.in/ या इस खबर में आगे दी गई अधिसूचना अवश्य पढ़ें। बता दें आवेदन ऑनलाइन माध्यम से किए जाएंगे, निश्चित वक़्त के भीतर ही किए गए आवेदन मान्य होंगे।
अधिक जानकारी के लिए आगे दी गई लिंक पर क्लिक करे: http://peb.mp.gov.in/Rulebooks/RB_2020/Group_3_Rule_Book_2020_Final.pdf
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal